Name of Course: B.Sc. Nursing
Duration: 4 years
Eligibility Criteria: 10+2 passed with PCB subjects (Minimum 45%)
Age Limit:

The minimum age for admission shall be 17 years for on or before 31st December of the year of admission. 

 

आजकल चिकित्सा (medical) के क्षेत्र में काफी विस्तार हो गया है. जिसके कारण इस क्षेत्र में छात्रों को रोजगार के अनेक अवसर मिल जाते हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में केवल डॉक्टर और सर्जन ही शामिल नही हैं. बल्कि इस क्षेत्र में कई लोग काम करते हैं. मानव सेवा के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाली युवतियों के लिए नर्सिग भी एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन माना जाता है.

नर्सिंग के क्षेत्र में कई प्रकार के पाठ्यक्रम कराये जाते हैं. मगर बेचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग) कोर्स अधिकतर युवतियों की पसन्द होता है. इस कोर्स को करने के बाद छात्राये आसानी से मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकती हैं.

बीएससी (नर्सिंग) कोर्स चार वर्ष का कोर्स होता है. बीएससी (नर्सिंग) के क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी, जीव विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा (exam) उत्तीर्ण करनी अनिवार्य होती है. इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में कम-से-कम 45 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य होते हैं.

बीएससी (नर्सिंग) करने के अनेक फायदे होते हैं. इस कोर्स को करने के बाद कई जॉब आसानी से मिल जाती हैं. बीएससी (नर्सिंग) कोर्स के बाद स्टाफ नर्स, नर्स एडुकेटर, नर्स प्रैक्टिशनर  आदि के लिए आसानी से जॉब मिल जाती है.

बीएससी (नर्सिंग) कोर्स करने के बाद छात्रों को अनेक स्थानों में आसानी से जॉब मिल जाती है. हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स, डिफेंस सर्विसेज, रेलवेज एंड एयरोनॉटिकल ज़ोन्स आदि सेक्टरों में जॉब कर सकते हैं.

Name of Course: M.Sc. Nursing
Duration: 2 years
Eligibility Criteria: B.Sc.Nursing with 55% aggrigate marks, 01 year teaching/clinical experience & registered with respective state nurses council (RN & RM)

आजकल मेडिकल लाइन में काफी रोजगार (job) मिल जाते हैं. इसलिए आजकल अधिकतर स्टूडेंट्स मेडिकल से रिलेटेड (related) कोर्स करने में दिलचस्पी (interest) रखते हैं. एमएससी (नर्सिंग) कोर्स करने के लिए नर्सिंग में 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीएससी की डिग्री होनी अनिवार्य है तथा नर्सिंग के क्षेत्र में एक साल का अनुभव (experience) होना भी अनिवार्य होता है. यह कोर्स दो वर्ष का होता है.

 

एमएससी (नर्सिंग) कोर्स करने के बाद छात्रों को कई क्षेत्रो में आसानी से जॉब मिल जाती है. आजकल नर्स की मांग हॉस्पिटल्स और क्लीनिक में काफी ज्यादा है जिसके कारण इस क्षेत्र में स्टूडेंट्स आसानी से करियर बना सकते हैं.